मूसेवाला हत्याकांड: गवाह की मौत, पूर्व SHO को 4 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का नोटिस

Moosewala Murder: मूसेवाला हत्याकांड के गवाह की माैत, पूर्व एसएचओ को चार जुलाई को बुलाया गया था कोर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, मानसा (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Sat, 24 May 2025
सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के दाैरान अंग्रेज सिंह थाना सीटी के एसएचओ थे। अदालत ने उन्हें 4 जुलाई को गवाही के लिए बुलाया था मगर इससे पहले ही उनका निधन हो गया।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले के गवाह पूर्व एसएचओ अंग्रेज सिंह का निधन हो गया है। वह काफी अरसे से बीमार थे। शुक्रवार को ही सिद्धू मूसवाला मामले में उनकी गवाही थी। अदालत ने उन्हें 4 जुलाई को बुलाया था मगर इससे पहले ही उनका निधन हो गया। जिस दिन मूसेवाला का कत्ल हुआ था, तब अंग्रेज सिंह थाना सीटी के एसएचओ थे। ऐेसे में उनकी गवाही काफी अहम थी।