शिमला के छात्र से मोहाली में दरिंदगी, गुप्तांग में करंट लगाया

शिमला के छात्र से मोहाली में दरिंदगी: गन पॉइंट पर किडनैप… यौन संबंध बनाए, गुप्तांग में करंट लगाया
हिंदी टीवी न्यूज़, मोहाली (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Thu, 20 Feb 2025
पंजाब के मोहाली में हिमाचल प्रदेश के शिमला के एक छात्र के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई। छात्र का गन पॉइंट पर अपहरण कर उसके साथ ऐसी हैवानियत की गई कि उसने जान देने की सोच ली। छात्र के साथ यौन संबंध बनाए गए। इतना ही नहीं उसके गुप्तांग में करंट लगाया गया।
मोहाली के खरड़ से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। शिमला से पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए एक छात्र को सेक्टर-88 के कार डीलर ने गन पॉइंट पर अगवा किया और उसके बाद उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए। यह आरोप शिमला के रहने वाले छात्र ने लगाया है। पीड़ित की आपबीती सुन रूह तक कांप जाएगी।
पीयू के छात्र का आरोप है कि उसके गुप्तांग पर करंट लगाया और गुदा में छड़ी डाल दी। कार डीलर ने अपने साथियों सहित इस वारदात को अंजाम दिया। यहां तक कि छात्र से यौन संबंध बनाने का वीडियो तक बनाया। ब्लैकमेल कर उसके मोबाइल से जबरन 30 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। गन पॉइंट पर उससे उसकी एक्सयूवी कार उन्हें जबरन बेचने का वीडियो बनवा लिया। छात्र से उसके चेक पर हस्ताक्षर करवाकर चार लाख की फिरौती भी मांगी गई। छात्र को इतना प्रताड़ित किया कि उसने खुदकुशी करने की ठानी और खुद को अपमानित महसूस करते हुए, अपनी आंखों में आंसू के साथ वीडियो अपलोड किया।