शिमला मस्जिद विवाद: हिंदू संगठनों पर लाठी चार्ज से बाजार बंद; व्यापारियों ने डीसी ऑफिस के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा
शिमला (Shimla Masjid Controversy) के संजौली में स्थित अवैध मस्जिद को लेकर बुधवार को हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए शिमला पुलिस ने लाठी चार्ज का सहारा लिया। लाठी चार्ज के दौरान कई प्रदर्शनकारी और पुलिस वाले घायल हो गए। जिसको लेकर शिमला का व्यापारी वर्ग नाराज है। व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है।
HIGHLIGHTS
- संजौली मस्जिद विवाद मामले में व्यापारी वर्ग नाराज
- हिंदू संगठनों पर लाठी बरसाने के विरोध में किया बाजार बंद
- सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक शिमला में बंद रहे बाजार
शिमला। बुधवार को संजौली में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारी धारा-163 उल्लंघन करते हुए संजौली में प्रदर्शन कर रहे थे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए शिमला पुलिस ने लाठी चार्ज किया। कई प्रदर्शनकारी इस लाठी चार्ज के दौरान गंभीर रूप से घायल भी हुए। कई पुलिस के जवानों को भी चोट आई।
इसी के विरोध में शिमला के व्यापारियों ने सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखा। राजधानी शिमला ही नहीं बल्कि उपनगरों के बाजार भी पूरी तरह से बंद रहे। आम लोगों को खरीददारी करने के लिए एक बजे तक बाजारों को खुलने का इंतजार करना पड़ा। कारोबारियों ने शिमला पुलिस की प्रदर्शनकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया
व्यापार मंडल ने निकाली रैली
शिमला व्यापार मंडल ने शेरे पंजाब चौक से सीटीओ चौक तक विरोध मार्च भी निकाला। इस दौरान व्यापारियों ने राज्य सरकार और शिमला जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा यहां शिमला पुलिस अधीक्षक और शिमला पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।
इस दौरान कारोबारियों ने जिला के पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदू सामाज के लोगों पर जानबूझकर लाठियां बरसाई है। इसे शहर के कारोबारी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
निहत्थे हिंदू प्रदर्शन कारियों
शिमला व्यापार मंडल के सदस्य संजीव ठाकुर ने कहा कि बुधवार को निहत्थे हिंदू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई। इसमें कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। संजीव ठाकुर ने कहा कि स्थानीय व्यापारी शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी की बर्खास्तगी चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने संजौली में अवैध मस्जिद में हुए निर्माण पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है। संजीव ठाकुर ने कहा कि अभी तो यह प्रदर्शन सिर्फ शिमला में ही देखने के लिए मिल रहा है लेकिन आने वाले वक्त में यह प्रदर्शन राज्यव्यापी भी हो सकता है।