शिमला: विमल नेगी मौत मामले में भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Shimla: विमल नेगी मौत मामले में भाजपा ने हिमाचल के राज्यपाल को साैंपा ज्ञापन
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 28 May 2025
भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह 11:00 बजे नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला।
हिमाचल प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह 11:00 बजे नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला। ज्ञापन में प्रदेश की वर्तमान स्थिति विशेषकर पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर उच्च न्यायालय ने सीबीआई की जांच के आदेश दिए हैं। उस पर सरकार और पुलिस प्रशासन के रवैये को लेकर जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उसको लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, सभी सांसद व सभी विधायक भी शामिल हुए।