सत्ता संग्राम 2024: बसपा ने खोले पत्ते, भाजपा अभी मौन, सपा में टिकट पर रस्साकशी
सत्ता संग्राम 2024: बसपा ने खोले पत्ते, भाजपा अभी मौन, सपा में टिकट पर रस्साकशी, इस सीट पर बढ़ रहा रोमांच
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों के दावेदारों में टिकट को लेकर खींचतान मची है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। वहीं, सपा-कांग्रेस गठबंधन ने टिकट तो जारी कर दिया है, लेकिन अभी इसे लेकर रस्साकशी जारी है।
दावेदार लखनऊ में डारे डाले हुए हैं। टिकट में बदलाव का दावा कर रहे हैं, जबकि घोषित किए प्रत्याशी का कहना है कि वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। दूसरी तरफ, भाजपा अभी मौन है। साफ नहीं है कि उनका प्रत्याशी कौन होगा।