सुबह की सैर करते आईजीएमसी का निरीक्षण करने पहुंच गए सीएम सुक्खू

सुबह की सैर करते आईजीएमसी का निरीक्षण करने पहुंच गए सीएम सुक्खू
हिंदी टीवी न्यूज,Shimla Published by: Megha Jain Updated Mon, 07 Oct 2024
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे सुबह की सैर करते हुए अचानक आईजीएमसी शिमला का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी, मेडिसिन और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजों से बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने मरीजों को आईजीएमसी में मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी ली। मुख्यमंत्री ने मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलने की शुभकामनाएं दीं। कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है, ताकि प्रदेश में ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इस दौरान उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी भी साथ रहे।