हमीरपुर से वृंदावन आने-जाने वाली बसों के किराए में हो रहा बड़ा झोल
वृंदावन होली मनाने जा रहे हैं संभलिए! हमीरपुर से वृंदावन आने-जाने वाली बसों के किराए में हो रहा बड़ा झोल
Himachal Pradesh News हिमाचल के हमीरपुर से वृंदावन के लिए बस सेवा की खास बात यह है कि यहां से जाने का किराया तो ठीक है लेकिन लौटने पर 135 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं। हमीरपुर से वृंदावन जाने के लिए 782 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाता है जबकि उसी बस में जब आप वृंदावन से लौटेंगे तो आपको 917 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
HIGHLIGHTS
- हमीरपुर से जाने की 782 और आने की 917 रुपये में बुकिंग
- एचआरटीसी के हमीरपुर डिपो में सामने आया यह कारनामा
- 28 मार्च को जाने व 31 मार्च को वापसी की ली है टिकट
हमीरपुर। (Himachal Pradesh News) एक रूट पर दो तरह का किराया वसूलने की कला हिमाचल पथ परिवहन निगम के पास है। इसकी बानगी आपको हमीरपुर से वृंदावन के लिए चलने वाली बस सेवा में मिल जाएगी। वृंदावन के लिए बस सेवा की खास बात यह है कि यहां से जाने का किराया तो ठीक है, लेकिन लौटने पर 135 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं।
हमीरपुर से वृंदावन जाने का किराया 782 रुपए
हमीरपुर से वृंदावन (Hamirpur to Vrindavan) जाने के लिए 782 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाता है जबकि उसी बस में जब आप वृंदावन से लौटेंगे तो आपको 917 रुपये चुकाने पड़ेंगे। एक ही डिपो की एक ही बस में अलग-अलग किराया वसूलने की कला हिमाचल पथ परिवहन निगम के पास है।
हमीरपुर स्थित परिवहन निगम के डिपो की इस कलाबाजी से यात्री भी हैरान हैं। वृंदावन के लिए परिवार के साथ यात्रा करने वाले एक यात्री ने बताया कि उसने हमीरपुर से वृंदावन जाने के लिए तीन टिकट बुक करवाए। तीन टिकट का किराया 782 रुपये वसूल किया गया। उसी बस से वापसी में तीन यात्रियों का किराया 917 रुपये वसूला गया।
यात्री ने करवाए थे तीन टिकट बुक
यात्री ने 28 मार्च को हमीरपुर से वृंदावन व 31 मार्च को वापसी के लिए तीन टिकट बुक करवाए हैं। दैनिक जागरण को टिकट दिखाते हुए यात्री ने बताया कि वापसी पर प्रति यात्री 135 रुपये अधिक वसूले गए। टिकटों का यह घालमेल इस साल 26 जनवरी से चल रहा है, इसी दिन से यह बस सेवा शुरू हुई थी। हालांकि निगम का यह दावा है कि अब इसे सही कर दिया है, लेकिन एडवांस टिकट बता रहे कि व्यवस्था में किस तरह की लापरवाही है।
हमीरपुर जिले से अयोध्या जी धाम व वृंदावन के लिए भी बस सेवा शुरू की है। वृंदावन के लिए बस सेवा की बुकिंग एडवांस में ही हो रही है। यह बस हमीरपुर जिले के कक्कड़ से सायं पांच बजे चलती है और 7.40 बजे हमीरपुर बस स्टैंड से रवाना होती है।
ये हैं वाया बस स्टॉप
इसके बाद यह बस वाया भोटा, घुमारवीं, भगेड़, ऋषिकेश, कीरतपुर, रोपड़, चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से होते हुए दिनभर सफर के बाद शाम 8.20 बजे वृंदावन पहुंचती है। इसी रूट पर दूसरी बस वृंदावन से दोपहर दो बजे चलती है जो अगले दिन की सुबह 3:30 बजे हमीरपुर पहुंचती है। हमीरपुर के कक्कड़ से वृंदावन के लिए बस 842 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यात्रियों के लिए दूसरी बसों की तरह इसमें भी सीटें आरक्षित की गई हैं।
29 लोगों का ग्रुप जा रहा वृंदावन
हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 से 29 लोगों का एक ग्रुप वृंदावन जा रहा है। 28 मार्च को इसकी बुकिंग करवाई गई है। ग्रुप के सदस्य संजीव ठाकुर ने बताया कि हमने कुल 29 टिकट बुक करवाए हैं। 24 टिकट का किराया सही लिया है जबकि पांच टिकट में प्रति यात्री 135 रुपये अधिक वसूले गए हैं। यात्री ने बताया कि हमने उस एडवांस टिकट खरीदते समय इसका विरोध किया तो 24 अन्य टिकट की वसूली कम की गई। ग्रुप के सदस्य ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।