हिमाचल: कालका-शिमला ट्रैक पर 5 साल बाद पैसेंजर ट्रेन शुरू

Himachal: विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर पांच साल बाद शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन, इतना लगेगा किराया
हिंदी टीवी न्यूज़, सोलन Published by: Megha jain Updated Tue, 06 May 2025
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कोरोनाकाल के दौरान बंद की गई पैसेंजर ट्रेन का संचालन फिर शुरू हो गया है। रेलवे बोर्ड ने करीब पांच साल बाद इस ट्रेन की फिर से लोगों को सुविधा दी है।
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कोरोनाकाल के दौरान बंद की गई पैसेंजर ट्रेन का संचालन फिर शुरू हो गया है। रेलवे बोर्ड ने करीब पांच साल बाद इस ट्रेन की फिर से लोगों को सुविधा दी है। इससे पहले कई बार रेलवे बोर्ड अपने कार्य को लेकर ट्रेन को कालका से शिमला चलाता था। वर्तमान में पैसेंजर ट्रेन एक दिन कालका से शिमला की ओर जाती है,जबकि दूसरे दिन शिमला से कालका की ओर आती है। बीते दिनों रेलवे बोर्ड ने ट्रायल के तौर पर ट्रेन को शुरू किया था। इसमें लोगों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। इसके बाद पहले चरण में एक दिन छोड़ कर ट्रेन को चलाया जा रहा है।
खास बात ये है कि इसे पुराने समय पर ही कालका से शिमला और शिमला से कालका संचालित किया जा रहा है। इसी के साथ ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इस ट्रेन के शुरू होने से पहले पांच ट्रेनें ही रोजाना ट्रैक पर चलती थीं। अब संख्या छह हो गई है। हॉली-डे स्पेशल ट्रेन को दिसंबर से फरवरी और जून से अगस्त के बीच ही बोर्ड चलाता है। इसको भी चलाया जाता है तो ट्रैक पर सात ट्रेनें हो जाएंगी। गौर रहे कि कालका-शिमला ट्रैक पर ट्रेनों की कमी के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता था। वर्तमान में संचालित हो रही ट्रेनों में ऑनलाइन बुकिंग होती थी। इससे ट्रेनें फुल जाने के बाद लंबी वेटिंग रहती थी। इससे लोगों को काफी दिक्कतें आती थी। लेकिन अब पैसेंजर ट्रेन का लुत्फ भी उठा सकेंगे।