हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग
इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग
हिमाचल में तीन सीट पर विधानसभा उपचुनाव आज हैं। देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ के 13 उम्मीदवारों का भविष्य आज तय होगा। तीन सीटों के लिए 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन चुनावों में 2.59 लाख मतदाता वोट देंगे। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान करने से पूर्व मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर स्याही लगाई जाती है, लेकिन इस बार उपचुनाव में बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाई जाएगी।
नालागढ़ में 75.22 फीसदी मतदान
हमीरपुर विधानसभा सीट पर अब तक 65.78 फीसदी मतदान हुआ है, देहरा सीट पर 63.89 फीसद तो नालागढ़ में 75.22 फीसदी मतदान हुआ है।
नालागढ़ में 74.98 फसदी लोगों ने किया मतदान
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब तक 74.98 फीसदी मतदान हो चुका है। नालागढ़ में अब तक कुल 70,355 लोग अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं।