हिमाचल: परिवहन विभाग जारी करेगा 1000 नए रूट परमिट – अग्निहोत्री

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि हिमाचल परिवहन विभाग 1 हजार नए रूट परमिट जारी करने जा रहा है।
हिंदी टीवी न्यूज़, केलांग (लाहौल-स्पीति)। Published by: Megha Jain Updated Mon, 19 May 2025
Delhi Leh Bus Service: एचआरटीसी को बीआरओ से एनओसी मिलते का इंतजार है और करीब 9 महीने बाद लेह से दिल्ली रूट पर बस सेवा शुरू होगी।
देश के सबसे ऊंचे लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा का इंतजार खत्म होने वाला है। एचआरटीसी केलांग डिपो एक सप्ताह के भीतर देश में बस सेवा शुरू करने जा रहा है। एचआरटीसी को बीआरओ से एनओसी मिलते का इंतजार है और करीब 9 महीने बाद लेह से दिल्ली रूट पर बस सेवा शुरू होगी। बस सेवा शुरू होने से लाहौल और लद्दाख में पर्यटन को पंख लगेंगे।
कुछ दिन पहले ही बीआरओ ने लेह से दिल्ली सड़क को आधिकारिक तौर पर खोल दिया है। फिलहाल इस रूट पर हल्के वाहनों की आवाजाही जारी है और सेना की कानवाई भी शुरू हो गई है।एचआरटीसी डिपो केलांग लेह से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। पर्यटकों के साथ आम लोग भी लेह के लिए बस सेवा जल्द शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने लेह के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है।
लेह से दिल्ली तक 1,026 किमी के इस रोमांचक सफर के दौरान बस 17 हजार फीट तक ऊंचे पांच दरों को पार करेगी। इस बार यात्रियों को 1,740 रुपये के बजाये लगभग 2,000 रुपये का किराया चुकाना होाग। सरकार की ओर से पिछले दिनों बढ़ाए गए बस किराये के बाद लेह से दिल्ली का किराया 260 रुपये महंगा हो गया है। करीब 30 घंटे के इस सफर के दौरान यात्रियों को और हिमाचल प्रदेश के साथ चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित पांच राज्यों को पार करना होगा। यात्री सफर के दौरान बर्फ से ढके बारालाचा, नकिल्ला, तंगलांगला और और लाचुंग दर्रा को करीब से निहार सकेंगे। ठंडी फिजाओं के बीच बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को भी आकर्षित करते हैं।
लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा एक सप्ताह के भीतर शुरू करने की तैयारी है। कहा कि बीआरओ से एनओसी मिलते ही पहले सड़क मार्ग का निरीक्षण किया जाएगा।
–आयुष, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी केलांग डिपो