हिमाचल: पुराने बस अड्डों पर बनेंगे शॉपिंग मॉल

Himachal News: हिमाचल में पुराने बस अड्डों के बहुमंजिला भवनों में बनेंगे अब शॉपिंग माल, सरकार ने मांगी रिपोर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Fri, 23 May 2025
हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार की ओर से बस अड्डों पर नए भवनों का निर्माण किया गया है। ऐसे में पुराने भवनों पर शॉपिंग माल या फिर पार्किंग बनाने की तैयारी है।
हिमाचल प्रदेश के बस अड्डों पर जहां नए भवनों का निर्माण हो चुका है। वहां पुराने बहुमंजिला भवनों पर शॉपिंग माल या फिर पार्किंग बनाने की तैयारी है। परिवहन निगम की ओर से इन प्रॉपर्टी को इस्तेमाल में लाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग से ऐसी पुराने भवनों की रिपोर्ट मांगी है। आगामी बीओडी की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। इस फैसले से जहां लोगों को एक जगह पर सारा सामान उपलब्ध होगा वहीं परिवहन निगम को भी आय होगी।
प्रदेश सरकार की ओर से बस अड्डों पर नए भवनों का निर्माण किया गया है। कई भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। कई भवन बनकर तैयार हो गए है। कई जिलों में पुराने भवनों को गिराकर नए भवनों का भी निर्माण हुआ है। प्रदेश सरकार ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सरकार इस प्रापर्टी को इस्तेमाल में लाना चाह रहा है। बताया जा रहा है कि बस अड्डों पर सवारियों की भीड़ उमड़ी रहती है। ऐसे में जो लोग सफर करेंगे वह शॉपिंग माल में खरीदारी भी सकेंगे। परिवहन विभाग अभी प्रदेश के बस अड्डों में भवनों का निर्माण करेगा। इसके लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन विभाग की खाली प्राॅपर्टी को इस्तेमाल में लाया जाएगा, ताकि परिवहन निगम की आय बढ़ सके।