हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवाल: अधूरी चहारदीवारी, परिसर में वन्य जीव, 14 को आएंगे PM मोदी

हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा में सुराख: परिसर में घूम रहे वन्य जीव, चहारदीवारी भी अधूरी; 14 पहुंचेंगे पीएम मोदी
हिंदी टीवी न्यूज़, हिसार Published by: Megha Jain Updated Thu, 03 Apr 2025
बीएंडआर के अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि चहारदीवारी के निर्माण पर 20.56 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें प्रत्येक पोस्ट के नीचे दो पाइलों का सेट (हर पाइल की गहराई 3 मीटर) और एक पाइल कैप (300 मिमी मोटाई) शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके दौरे में महज 11 दिन शेष हैं, लेकिन एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीव घूम रहे हैं जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बनाई गई चहारदीवारी भी अधूरी पड़ी है। उधर, उड़ान सेवा के लिए अभी तक न तो फ्लाइट का शेड्यूल तैयार किया गया है और न ही किराया फाइनल किया जा सका है।
बता दें कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के साथ ही नए टर्मिनल का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे। 7200 एकड़ में फैले एयरपोर्ट परिसर से वन्य जीवों को पकड़ने के लिए वन्य जीव प्राणी विभाग की जिम्मदारी लगाई गई थी। मगर विभाग सिर्फ 2 से 3 नीलगाय ही पकड़ सका और फिर उसने अपने हाथ खड़े कर दिए।