हिसार HAU पहुंचे सीएम नायब सैनी: पुलिस ने लापता बेटी के पिता को मिलने से रोका
हिसार HAU पहुंचे सीएम नायब सैनी: पुलिस ने लापता बेटी के पिता को मिलने से रोका, दंपती ने किया सुसाइड का प्रयास
हिंदी टीवी न्यूज़, हिसार (हरियाणा) Published by: Megha Jain Updated Thu, 09 Jan 2025
बताया जा रहा है कि पिता पिछले कई दिनों से अपनी बेटी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर उसने मुख्यमंत्री से सीधे न्याय की मांग करने का फैसला किया।
हिसार में लापता बेटी की खोज में परेशान एक पिता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने सीएम के पास जाने से रोका तो दंपती ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला हिसार दौरे पर था। पिता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे समय रहते रोक लिया।
बताया जा रहा है कि पिता पिछले कई दिनों से अपनी बेटी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर उसने मुख्यमंत्री से सीधे न्याय की मांग करने का फैसला किया। घटना के बाद पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।