उत्तराखंड मौसम: पहाड़ों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, जानें कब बदलेगा मिजाज

Uttarakhand Weather News: पहाड़ों में तेज दौर की बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट; जानें कबसे बदलेगा मौसम का मिजाज
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Tue, 20 May 2025
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज (मंगलवार) भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 मई तक प्रदेशभर में मौसम की यही स्थिति रहेगी।
पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। जबकि, मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से गर्म हवाओं से राहत मिलेगी। हालांकि, दिन के समय तपिश परेशान करेगी।