जयपुर: आर्किटेक्ट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या, सुसाइड नोट में आरएएस पर आरोप

Jaipur News: जयपुर में आर्किटेक्ट ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में आरएएस पर लगाए आरोप
हिंदी टीवी न्यूज़, जयपुर Published by: Megha Jain Updated Fri, 18 Apr 2025
Jaipur News: राजधानी जयपुर में शुक्रवार को एक आर्किटेक्ट ने आरएएस अफसर के अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। भारत सैनी नाम के इस आर्किटेक्ट ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें आरएएस मुक्ता राव पर काम के पैसे न देने का आरोप लगाया।
जयपुर में एक आरएएस ने अपने घर में काम करवाने की एवज में आर्किटेक्ट को पैसा नहीं दिया। परेशान ऑर्किटेक्ट ने शुक्रवार सुबह आरएएस के अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। भारत सैनी नाम के इस ऑर्किटेक्ट ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने आरएएस अफसर मुक्ता राव पर आरोप लगाए। उसने लिखा कि मुक्ता राव ने अपने फ्लैट में 39 लाख 60 हजार रुपये का काम करवाया। अफसर के भरोसे भारत सैनी ने वेंडर्स से सामान उधार ले लिया। काम पूरा करने के लिए उसने अपनी पत्नी के गहने भी गिरवी रख दिए। लेकिन आरएएस अफसर ने उसे 21 लाख रुपये देकर आगे का भुगतान करने से मना कर दिया।
भारत सैनी ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उसने मुक्ता राव को यह सुसाइड नोट दिखाते हुए कहा कि वह आत्महत्या कर लेगा, क्योंकि उसके पास अब जहर खाने के पैसे भी नहीं बचे और वेंडर्स उससे हर रोज तकाजा कर रहे हैं। इस पर मुक्ता राव उसे कहा कि कल करता आज आत्महत्या कर ले।
जानकारी के मुताबिक, मामला बिंदायका थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में भिजवाया है। वहीं, मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आरएएस के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की जांच शुरू कर दी है।