दामाद ने बाथरूम में दी जान: ससुराल वालों ने रखी थी ऐसी शर्त, मजबूरी में उठाया खौफनाक कदम

ससुराल में धोखे से बुलाकर दामाद को प्रताड़ित किया गया। पत्नी के दोनों भाई ये भूल गए कि वो उनका जीजा है। इस कदर मजबूर कर दिया कि ससुराल में ही दामाद ने अपनी जान दे दी। इस मामले में दोनों सालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कोर्ट ने आरोपियों की जमानत खारिज कर दी है।
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में ससुराल में दामाद ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सुधाकर राय के न्यायालय ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी दो सालों को अग्रिम जमानत नहीं दी। कोर्ट ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।