धर्मशाला: ईडी ने KCC बैंक को भेजा नोटिस, रिकॉर्ड तलब

धर्मशाला: केसीसी बैंक को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस, रिकॉर्ड किया तलब
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला। Published by: Megha Jain Updated Thu, 25 Sep 2025
ईडी ने बैंक प्रबंधन को नोटिस जारी कर 26 सितंबर 2025 तक सभी संबंधित रिकॉर्ड प्रस्तुत करने को कहा है। ईडी के नोटिस के बाद उनकी नींद उड़ गई है, जिन्होंने ओटीएस योजना का लाभ उठाकर भारी ऋण माफी हासिल की है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक लिमिटेड में वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना में ऋण माफी मामले और एक बड़े कांग्रेस नेता के होटल खरीद से जुड़े विवाद की जांच शुरू कर दी है। ईडी ने बैंक प्रबंधन को नोटिस जारी कर 26 सितंबर 2025 तक सभी संबंधित रिकॉर्ड प्रस्तुत करने को कहा है। ईडी के नोटिस के बाद उनकी नींद उड़ गई है, जिन्होंने ओटीएस योजना का लाभ उठाकर भारी ऋण माफी हासिल की है। कांग्रेस नेता को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।