नालागढ़ धमाका: NIA की जांच तेज, CCTV खंगाले; बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी

नालागढ़ धमाका मामला: NIA ने दूसरे दिन CCTV फुटेज खंगाली, बब्बर खालसा व पंजाब सॉवरेनिटी अलायंस ने ली जिम्मेदारी
हिंदी टीवी न्यूज, नालागढ़ (सोलन)। Published by: Megha Jain Updated Sun, 04 Jan 2026
नालागढ़ में संदिग्ध धमाके के मामले में शनिवार को दूसरे दिन भी एनआईए चंडीगढ़ से टीम नालागढ़ पहुंची और जरूरी सैंपल लिए। धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पंजाब सॉवरेनिटी अलायंस ने ली है।
नालागढ़ पुलिस थाने के समीप हुए संदिग्ध धमाके के मामले में एनआईए की टीम लगातार नालागढ़ में जरूरी सबूत जुटाने में लगी हुई है। वहीं सीआईडी के अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है। शनिवार को दूसरे दिन भी एनआईए चंडीगढ़ से टीम नालागढ़ पहुंची और जरूरी सैंपल लिए। टीम करीब पांच घंटे तक यहां पर रही। साथ ही उन्होंने आसपास लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
बताया जा रहा है कि टीम ने आसपास भी कई लोगों से पूछताछ की और इसमें किसी संदिग्ध या धमाके से संबंधित कोई जानकारी होने के बारे में पूछा। वहीं अभी एफएसएल की रिपोर्ट पर पूरा मामला टिका हुआ है। उसमें धमाके को लेकर अहम सबूत मिल सकते हैं। इस मामले में प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों की चूक पर भी सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी है। जांच एजेंसियों के आला अधिकारी भी तीन दिनों से बद्दी में डटे हुए हैं।















