पानीपत फैक्टरी हादसा: केमिकल टैंक साफ करते वक्त मजदूर की मौत

पानीपत फैक्टरी हादसा: केमिकल टैंक साफ करने के दौरान हुए हादसे में दूसरे मजदूर की भी मौत, अस्पताल में तोड़ा दम
हिंदी टीवी न्यूज़, पानीपत Published by: Megha Jain Updated Mon, 22 Sep 2025
केमिकल युक्त पानी के टैंक को साफ करने उतरे तीन मजदूरों में से दो की मौत हो गई है। यह हादसा बीते शनिवार शाम को हुआ था। दूसरे मजदूर की मौत दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है।
अत्ताैलापुर गांव स्थित डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी में शनिवार शाम करीब छह बजे पानी का टैंक साफ करते समय हादसे में गंभीर दूसरे श्रमिक अत्तौलापुर गांव के कृष्ण की सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में अब तक यह दूसरी मौत है। एक श्रमिक की शनिवार को ही मौत हो गई थी। जबकि एक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना सनौली की पुलिस शव को पानीपत लेकर आई है।
पुलिस तीनों को एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों को सिवाह गांव स्थित पार्क अस्पताल में दाखिल कराया। श्रमिकों ने बताया कि फैक्टरी जींद निवासी दिनेश गर्ग ओर जतिन गर्ग की है। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि फैक्टरी मालिक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। सनौली थाना पुलिस ने फैक्टरी मालिक पर केस दर्ज कर लिया था। अत्तौलापुर के राजकुमार की रविवार को तबीयत और बिगड़ गई थी। उनको दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनकी सोमवार सुबह मौत हो गई।
अत्तौलापुर गांव स्थित डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी के पानी के टैंक में डूबने से दूसरे श्रमिक की भी मौत होने की सूचना मिली है। एक श्रमिक को पार्क अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर फैक्टरी मालिक पर केस दर्ज कर लिया है। -वेदपाल, प्रभारी, थाना पुलिस सनौली।