पीजीआई का विश्व रिकॉर्ड: एक दिन में 4 रोबोटिक सर्जरी

पीजीआई ने रचा वैश्विक कीर्तिमान: एक दिन, एक रोबोट और चार सर्जरी, दा विंसी सिस्टम ने बनाया दिया रिकाॅर्ड
हिंदी टीवी न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़। Published by: Megha Jain Updated Fri, 02 Jan 2026
ये सर्जरी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की गईं। हर केस को औसतन दो घंटे में पूरा किया गया।
चंडीगढ़ पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग ने रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। संस्थान में एक ही दिन में एक ही दा विंसी रोबोटिक सिस्टम से चार प्रोस्टेट कैंसर मरीजों की रोबोटिक रेडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी कर विश्वस्तरीय रिकॉर्ड कायम किया गया है।
विभागाध्यक्ष डॉ. प्रोफेसर संतोष कुमार के अनुसार यह उपलब्धि अब तक वैश्विक स्तर पर दर्ज किसी भी रिकॉर्ड से आगे है, क्योंकि पहले एक दिन में एक रोबोट से अधिकतम तीन सर्जरी की ही रिपोर्ट उपलब्ध थी।
डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि ये सर्जरी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार की गईं और हर केस को औसतन दो घंटे में सुरक्षित रूप से पूरा किया गया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय पूरी मेडिकल टीम को देते हुए कहा कि एनेस्थीसिया टीम, नर्सिंग स्टाफ और तकनीकी टीम ने बेहतरीन समन्वय के साथ काम किया। रोबोट की स्टरलाइजेशन और री-डॉकिंग को पिट-स्टॉप जैसी दक्षता से अंजाम दिया गया जबकि सर्जिकल टीम ने करीब नौ घंटे तक निरंतर फोकस बनाए रखा।
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से प्रोस्टेट कैंसर मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। रोबोटिक सर्जरी में कम रक्तस्राव, कम दर्द और तेज रिकवरी संभव होती है। एक दिन में अधिक सर्जरी होने से वेटिंग टाइम घटेगा और ज्यादा मरीजों को आधुनिक इलाज मिल सकेगा। यह रिकॉर्ड न केवल पीजीआई बल्कि भारत की बढ़ती मेडिकल क्षमताओं का भी प्रतीक है।















