बागवानी: आपदा के बीच हिमाचल में सेब उत्पादन बढ़ा, 48.97 लाख कार्टन ज्यादा

बागवानी: आपदा के बावजूद हिमाचल में बीते साल के मुकाबले ज्यादा सेब उत्पादन, 48.97 लाख कार्टन अधिक पहुंचे
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Thu, 18 Sep 2025
हिमाचल प्रदेश से मंडियों में सेब की बड़ी मात्रा में फसल पहुंच रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 15 सितंबर तक 48,97,941 कार्टन अधिक पहुंचे हैं।
आपदा के बावजूद पिछले साल की तुलना में हिमाचल प्रदेश से मंडियों में सेब की बड़ी मात्रा में फसल पहुंच रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 15 सितंबर तक 48,97,941 कार्टन अधिक पहुंचे हैं। इन दिनों राज्य के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों का सेब सीजन पीक पर है। शिमला, कुल्लू, किन्नौर आदि जिलों से सेब मंडियों में जा रहा है। प्रदेश में जगह-जगह बादल फटने, भूस्खलन होने और बाढ़ आने की घटनाओं से सेब सीजन भी प्रभावित हुआ है। बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सेब सीजन की स्थिति बेहतर है।
राज्य के शिमला, कुल्लू, किन्नौर आदि सेब उत्पादक जिलों से 15 सितंबर तक मंडियों में 1,73,74,204 कार्टन पहुंच गए, जबकि 2024 में 15 सितंबर तक ही 1,24,76,263 कार्टन मंडियों तक पहुंचे। इनमें राज्य की मंडियों में इस वर्ष इस तिथि तक 99,27,281 और राज्य से बाहर 74,46,923 कार्टन पहुंचे। जबकि साल 2024 की बात करें इस तिथि तक प्रदेश के भीतर की मंडियों में 77,03,636 कार्टन पहुंचे और राज्य से बाहर 47,72,624 कार्टन गए। उधर, बागवानी विभाग के निदेशक विनय सिंह ने पुष्टि की है कि 15 सितंबर तक मंडियों में 1,73,74,204 कार्टन पहुंच चुके हैं।