मनाली: फिर उफान पर आया मनालसु नाला, टेंपो ट्रैवलर बीच में फंसा

फिर उफान पर आया मनालसु नाला, टेंपो ट्रैवलर बीच में फंसा
ओल्ड मनाली का मनालसु नाला फिर उफान पर आ गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है। नाले का पानी 26 अगस्त को ढह चुके पुल के एक छोर से बह रहा है। वहीं ओल्ड मनाली की ओर जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर भी पानी के उफान में फंस गया है। प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।