लग्जरी बसों में वादियों की सैर करेंगे सैलानी

देश भर से मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। एसचारटीसी कुल्लू डिपो ने अपनी बस सेवा शुरु कर दी है। पांच लग्जरी बसें दिल्ली के लिए, तीन चंडीगढ़ के लिए जबकि एक हरिद्वार के लिए रवाना हो रही है।
हालांकि पतलीकूहल से मनाली तक सड़क की हालत बेहतर न होने के कारण बस सेवा पतलीकूहल से ही रहेगी लेकिन उम्मीद जाहिर की जा रही है कि दो तीन सप्ताह के भीतर यह वोल्वो बसें सीधे मनाली से रवाना होगी। गौर हो कि नौ व दस जुलाई को ब्यास में आई बाढ़ से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी जिस कारण सभी बस सेवाएं बंद हो गई थी। एचआरटीसी कुल्लू की यह बस सेवाएं मंडी तक ही सिमट कर रह गई थी।
लेकिन सड़कें ठीक होने के बाद अब वोल्वो बसें भी मनाली से 15 किमी पहले पतलीकूहल तक आना शुरु हो गई है। एचआरटीसी मनाली डिपो के प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि पांच लग्जरी बसें दिल्ली के लिए, तीन चंडीगढ़ के लिए जबकि एक हरिद्वार के लिए रवाना हो रही है।
ये है बस का शेड्यूल
उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे व दस लग्जरी बसें चंडीगढ़ के लिए, शाम तीन व चार बजे दिल्ली के लिए साढ़े चार बजे हरिद्वार के लिए, शाम पांच व छह बजे दिल्ली के लिए, शाम साढ़े सात बजे चंडीगढ़ के लिए जबकि रात आठ बजे दिल्ली के लिए लग्जरी बस रवाना होगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को मनाली से पतलीकूहल तक डीलक्स बस में भेजा जा रहा है। सड़क की हालत सुधरते ही यह बस सेवा सीधे मनाली से रवाना होगी।