शाहरुख खान की फिल्म देखकर थिएटर में नाचे लोग

Jawan Twitter Review: शाहरुख खान की फिल्म देखकर थिएटर में नाचे लोग, बोले- ‘जवान ब्लॉकबस्टर’
Jawan Twitter Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जवान को लेकर लोगों के बीच बहुत क्रेज है. वह सुबह पहला शो देखने के लिए पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं थिएटर्स के बाहर खूब धमाल मचा रहे हैं. शाहरुख खान की मूवी को त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जा रहा है. जिन लोगों ने फिल्म देखना शुरू कर दिया है उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी राय भी दे रहे हैं. जो भी इस फिल्म को देख रहा है वह इसकी तारीफ ही कर रहा है. जवान के फैंस इसे ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि लोगों को कितनी पसंद आ रही है शाहरुख खान की जवान.
जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और विजय सेतुपति लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं. एटली के डायरेक्शन में बनी जवान की तारीफ करते कोई नहीं रुक रहा है. खास बात ये है कि जवान हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है जिसकी वजह से साउथ में भी इसका खूब क्रेज देखने को मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
सोशल मीडिया पर जवान की काफी तारीफ हो रही है. शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर डांस करता देख लोग खुद भी डांस करने लग रहे हैं. थिएटर से लोगों के डांस करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
शाहरुख खान की जवान को ज्यादातर लोग ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जवान को लेकर क्रेज को मैच नहीं किया जा सकता है. इतनी सुबह भी नहीं. वहीं एक ने लिखा- मेगा ब्लॉकबस्टर.
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग में गुरुवार के शोज तकरीबन फुल होने के बाद मारामारी अब वीकएंड के टिकटों की शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि एडवांस बुकिंग में बिकी टिकटों की सारी रकम पहले दिन की ओपनिंग के कलेक्शन में ही नहीं गिनी जाती है। बुधवार की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करणों को मिलाकर साढ़े नौ लाख से ज्यादा टिकटें बेच ली हैं और किसी फिल्म की एडवांस बुकिंग मे टिकट बिक्री का ये एक नया रिकॉर्ड है। हिंदी में रिलीज फिल्मों में इससे पहले एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा 6.50 लाख टिकटें फिल्म ‘बाहुबली 2’ के हिंदी संस्करण की बिकी थीं। फिल्म ‘जवान’ के सिर्फ हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग में अब तक करीब साढ़े आठ लाख टिकटें बिक चुकी हैं।
सिर्फ हिंदी में रिलीज फिल्मों के आंकड़ों के हिसाब से देश में अब तक रिलीज फिल्मों में पहले दिन की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ के नाम है जिसने इसी साल 25 जनवरी को रिलीज के दिन 55 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म ‘केजीएफ 2’ के हिंदी संस्करण ने बीते साल 53.95 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ के नाम था जिसने 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होकर 51.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन ही शाहरुख की पिछली फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। ट्रेड विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म ‘पठान’ रिलीज के पहले दिन करीब 70 करोड़ रुपये कमा सकती है।