हरियाणा: फर्जी प्लाट दिखा कर 48.5 लाख ठगी, रेप और हत्या की धमकी

Haryana Crime: प्लाट के फर्जी कागज दिखाकर 48 लाख 50 हजार हड़पे, रेप केस में फंसाने व जान से मारने दी
हिंदी टीवी न्यूज़, बहादुरगढ़ Published by: Megha Jain Updated Tue, 23 Sep 2025
आरोप है कि अशोक सिंह बार-बार रजिस्ट्री कराने का आश्वासन देता रहा, लेकिन कभी स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी करवाने के नाम पर तो कभी फुल पेमेंट एग्रीमेंट कराने के नाम पर टालता रहा। बाद में जानकारी मिली कि जिस प्लॉट का सौदा कराया गया था।
दिल्ली रोहतक रोड पर स्थित गांव जाखौदा में एक प्लाट के फर्जी कागज तैयार कर 48.50 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत डीसीपी को दी गई और आसौदा थाना में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित ने जब उक्त लोगों से अपने पैसे वापस मांगे तो उसे रेप केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई।
आरोप है कि अशोक सिंह बार-बार रजिस्ट्री कराने का आश्वासन देता रहा, लेकिन कभी स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी करवाने के नाम पर तो कभी फुल पेमेंट एग्रीमेंट कराने के नाम पर टालता रहा। बाद में जानकारी मिली कि जिस प्लॉट का सौदा कराया गया था, उसके कागजात फर्जी हैं और अशोक सिंह उसका असली मालिक नहीं है। अंकित का कहना है कि उसने कागजात मांगे तो अशोक सिंह और मनोज ने धमकियां दी। गत 30 जुलाई को अशोक सिंह के घर जाने पर गाली-गलोच की और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। अंकित ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने, धमकी देने और जबरन पैसे ऐंठने के मामले में कार्रवाई की मांग की है।