हिमाचल: कंगना का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- देश को शर्मसार करने वाले बयान दिए

हिमाचल: कंगना रणाैत बोलीं- राहुल गांधी ने हमेशा ही देश को शर्मसार करने वाले बयान दिए हैं
हिंदी टीवी न्यूज़, कुल्लू Published by: Megha jain Updated Fri, 19 Sep 2025
कुल्लू जिला भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाडे़ के तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर सांसद कंगना रणौत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से रक्तदान जैसा पुनीत कार्य किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिला भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाडे़ के तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें भाजपा नेताओं के साथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद कंगना रणौत ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से रक्तदान जैसा पुनीत कार्य किया जा रहा है। कंगना ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्होंने भी जिंदगी में पहली बार रक्तदान किया।
वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जेन-जी और एक्स वाले पोस्ट पर कंगना ने कहा, ‘राहुल गांधी ने हमेशा ही देश को शर्मसार कर देने वाले बयान दिए हैं… जेन-जी को इस तरह से बुलाना… उनको पता होना चाहिए कि नेपाल में जेन-जी ने एक परिवारवादी सरकार को ध्वस्त किया है। उन्हें पता नहीं है कि दुनिया में क्या चल रहा है।