हिमाचल: ट्रैफिक वॉलंटियर योजना, आम नागरिक को 40 रुपये प्रतिघंटा

Himachal Pradesh : आम नागरिक संभालेगा ट्रैफिक, 40 रुपये प्रतिघंटा मानदेय मिलेगा, ट्रैफिक वॉलंटियर योजना शुरू
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Sat, 20 Sep 2025
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ट्रैफिक वॉलंटियर योजना शुरू की है। इस योजना के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित वॉलंटियर शारीरिक रूप से सक्षम और स्वस्थ मानसिक स्थिति के होने चाहिए और थाना क्षेत्र के निवासी और आपराधिक रिकॉर्ड रहित होने चाहिए।
सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ट्रैफिक वॉलंटियर योजना शुरू की है। इस योजना के तहत आम नागरिकों को ट्रैफिक प्रबंधन में सक्रिय सहयोग का अवसर दिया जाएगा। योजना में वॉलंटियर व्यस्त समय, मेलों और त्योहारों में ट्रैफिक प्रबंधन में पुलिस की मदद करेंगे। साथ ही वह स्कूल के बच्चों और आम लोगों को सड़क हादसों से बचाने तथा ट्रैफिक जागरूकता अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने बताया कि आम नागरिकों का थोड़ा सा समय भी सैकड़ों लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। आम नागरिकों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा बेहतर होगी और हादसों में कमी आएगी। लोगों से अपील है कि इस योजना में सक्रिय रूप से भाग लें और सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाएं।