हिमाचल: भरमौर के लूणा में भीषण आग, चार दुकानें व गाड़ी जलकर राख

हिमाचल: भरमौर के लूणा में भीषण अग्निकांड, चार दुकानें और गाड़ी जलकर राख, लाखों का नुकसान
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Thu, 03 Apr 2025
चंबा जिले के भरमौर उपमंडल के अधीन आने वाले लूणा में आधी रात को हुए भीषण अग्निकांड में चार दुकानों समेत माल वाहक वाहन जलकर राख हो गया।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर उपमंडल के अधीन आने वाले लूणा में आधी रात को हुए भीषण अग्निकांड में चार दुकानों समेत माल वाहक वाहन जलकर राख हो गया। इससे प्रभावितों को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बुधवार रात के समय अचानक से दुकानों से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग के भीषण रूप ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास आरंभ किए। साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया।
सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों संग आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि, आग पर काबू पाने तक चार दुकानें जल चुकी थीं। गुरुवार सूचना मिलने के बाद राजस्व और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम आग से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद रिपोर्ट भरमौर प्रशासन को सौंपेगी। एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह ने बताया कि लूणा में भीषण अग्निकांड में तीन दुकानें और एक माल वाहक वाहन जल गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।