हिमाचल मौसम: कई जिलों में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

Himachal Weather: हिमाचल के कई जिलों में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, शिमला में फिर चढ़ा रात का पारा
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Fri, 19 Dec 2025
माैसम विभाग की ओर से आगामी दो दिनों में अच्छी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। ऐसे में किसानों और बागवानों को बारिश की उम्मीद जगी है।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के बाद ठंड का असर और बढ़ गया है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में एक बार फिर शीतलहर तेज हो गई है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। कुकुमसेरी व ताबो का का न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज किया गया है। हालांकि, शिमला में रात का पारा 12.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जोकि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है। इससे पहले साल 1991 में 17 दिसंबर को शिमला का न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आज शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं।
किसानों और बागवानों को बारिश की उम्मीद जगी
माैसम विभाग की ओर से आगामी दो दिनों में अच्छी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। ऐसे में किसानों और बागवानों को बारिश की उम्मीद जगी है। लंबे समय से सूखे हालात के चलते फसलें प्रभावित हो रही हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में लोग बीते कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मैदानी और निचले क्षेत्रों में कोहरे की मार से सब्जी और प्याज की फसलें जलने लगी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।















