हिमाचल मौसम: लाहौल में बर्फबारी, कुल्लू में बारिश

Himachal Weather: लाहाैल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी, कुल्लू में बारिश; प्रदेश में इतने दिन बरसेंगे बादल
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha jain Updated Mon, 12 May 2025
लाहाैल के रोहतांग व कुंजम दर्रा में बर्फबारी से चोटियां सफेद हो गई हैं। राजधानी शिमला में भी बीती रात को बारिश हुई।
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दाैर जारी है। जिला कुल्लू व लाहाैल-स्पीति में एक दिन साफ रहने के बाद माैसम ने फिर करवट बदली। जिले में शनिवार देर रात से जमकर बारिश हो रही है। वहीं लाहाैल के रोहतांग व कुंजम दर्रा में बर्फबारी से चोटियां सफेद हो गई हैं। राजधानी शिमला में भी बीती रात को बारिश हुई। इस बीच सोमवार को कोकसर घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। खराब मौसम होने के बाद भी यहां सुबह से सैलानियों को पहुंचना जारी रहा।
इतने दिन खराब रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आज कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। कुछ भागों में अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 13 से 17 मई मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। बीती रात भरमौर में 10.0, शिमला और कुफरी 2.0, कुकुमसेरी 1.9, कोठी 1.8, नेरी 1.5, कसौली 3.4, ऊना, मनाली, डलहौजी और पंडोह 1.0, घाघस 0.8, कल्पा, मंडी 0.6, केलांग और राजगढ़ में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 12.2, सुंदरनगर 20.3, भुंतर 17.2, कल्पा 7.5, धर्मशाला 14.9, ऊना 18.6, नाहन 17.6, केलांग 4.7, पालमपुर 18.0, सोलन 15.6, मनाली 11.9, कांगड़ा 19.6, मंडी 18.5, बिलासपुर 21.4, हमीरपुर 20.8, चंबा 15.1, जुब्बड़हट्टी 15.0, कुफरी 9.3, कुकुमसेरी 4.3, नारकंडा 7.8, भरमाैर 12.4, रिकांगपिओ 10.9, सेऊबाग 13.0, बरठीं 20.8, कसाैली 15.7, पांवटा साहिब 24.0, सराहन 10.5, ताबो 5.9, देहरा गोपीपुर 19.0, नेरी 18.9 व बजाैरा में 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।