हिमाचल: स्विफ्ट चैट पोर्टल पर हाजिरी नहीं भरने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई, तय हुई समय सीमा

Himachal News : स्विफ्ट चैट पोर्टल पर हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, समय सीमा भी की तय
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Fri, 26 Sep 2025
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपलों, हाई स्कूलों के हेडमास्टरों, बीईईओ और सीएचटी को निर्देश जारी किए हैं कि शिक्षकों की हाजिरी अब अनिवार्य रूप से स्विफ्ट चैट पोर्टल पर दर्ज की जाए।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर नई सख्ती बरती है। विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपलों, हाई स्कूलों के हेडमास्टरों, बीईईओ और सीएचटी को निर्देश जारी किए हैं कि शिक्षकों की हाजिरी अब अनिवार्य रूप से स्विफ्ट चैट पोर्टल पर दर्ज की जाए। इसके लिए ग्रीष्म और शीत कालीन स्कूलों के लिए अलग समय भी तय कर दिया है।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सभी शिक्षक व कर्मचारी सुबह 9:30 बजे तक अपनी हाजिरी पोर्टल पर दर्ज करेंगे। शीतकालीन स्कूलों में यह समय सीमा सुबह 10:30 बजे तय की गई है। स्कूल स्तर पर उपस्थिति का रिकॉर्ड भी अनिवार्य रूप से रखने को कहा गया है। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि कई बार यह पाया गया है कि शिक्षकों की उपस्थिति समय पर दर्ज नहीं हो रही है। इससे न केवल अनुशासन प्रभावित होता है बल्कि स्कूलों का संचालन भी प्रभावित होता है। ऐसे में यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसकी जिम्मेदारी तय होगी और लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि समय पर हाजिरी से शिक्षण संस्थानों में अनुशासन आएगा और विद्यार्थियों की पढ़ाई का समय भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। डिजिटल पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज होने से पारदर्शिता भी बनी रहेगी और फिजिकल रिकॉर्ड के साथ ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी संभव होगी।















