उत्तराखंड: नए नक्शे में हरिद्वार-बदरी केदार मार्ग विशेष रूप से दर्शाया गया

Uttarakhand: नए नक्शे से हरिद्वार-बदरी केदार मार्ग और सुगम, अन्य तीर्थ मार्गों को भी विशेष रूप से दर्शाया
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Thu, 15 May 2025
भारतीय सर्वेक्षण विभाग के तीसरे नवीनतम मानचित्र में सभी तहसील मुख्यालयों को स्पष्ट रूप से दर्शाया है।
उत्तराखंड के लिए भारतीय सर्वेक्षण विभाग का तीसरा नवीनतम मानचित्र जारी होने से हरिद्वार से बदरी-केदार यात्रा मार्ग और सुगम हो गया है। मानचित्र के नवीनीकरण में दोनों प्रमुख तीर्थ के अलावा हिमालय के अन्य तीर्थ यात्रा मार्गों को भी विशेष रूप से दर्शाया है। इसके अलावा नवीनतम नक्शे में राज्य की 15 नई तहसीलों को शामिल किया गया है।
अब राज्य में तहसीलों की संख्या 95 से बढ़कर 110 हो गई है। मानचित्र में इन सभी तहसील मुख्यालयों को स्पष्ट रूप से दर्शाया है। नए संस्करण में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और भारतीय रेलवे के सड़क व रेलवे नेटवर्क को भी अद्यतन (अपडेट) किया है।
जोशीमठ को ज्योतिर्मठ और कौश्या कुटोली श्री कैंची धाम के रूप में दिखाकर महत्वपूर्ण स्थानों के नाम परिवर्तन को भी शामिल किया है। राज्य का यह तीसरा अद्यतन मानचित्र है, जो इससे पहले साल 2008 और उससे पहले साल 2003 में जारी हुआ है।