मणिपुर में आएगी शांति! केंद्र से बातचीत के बाद कुकी-जो परिषद NH 2 खोलने के लिए तैयार

कुकी-जो काउंसिल ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) जो रोजमर्रा की जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण है फिर से खुलने जा रहा है। कुकी-जो काउंसिल ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद राजमार्ग पर लोगों और सामान की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का फैसला किया है। यह कदम मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति लाने में सहायक होगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में रोजमर्रा की जिंदगी की रीढ़ कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) को फिर से खोलने का ऐलान हो चुका है। कुकी-जो काउंसिल ने केंद्र सरकार के साथ लंबी बातचीत के बाद यह फैसला लिया है कि अब इस राजमार्ग पर लोगों और जरूरी सामान की आवाजाही बिना किसी रुकावट के होगी। यह कदम मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।पिछले कई महीनों से मणिपुर में मैतेयी और कुकी-जो समुदायों के बीच तनाव के कारण यह राजमार्ग बंद था। इसकी वजह से न सिर्फ जरूरी सामान की सप्लाई रुकी, बल्कि आम लोगों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अब कुकी-जो काउंसिल ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस रास्ते को खोलने का वादा किया है, ताकि मणिपुर के लोगों को राहत मिले।