एसडीएम सदर ने तीन किमी पैदल चलकर लिया भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का जायजा

बिलासपुर जिले में पिछले आठ दिन लगातार हुई भारी बारिश
बिलासपुर जिले में पिछले आठ दिन लगातार हुई भारी बारिश से कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। इससे ग्रामीणों का जीवन अस्त–व्यस्त हो गया है। सड़कें क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों का संपर्क कट गया है और लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह शुक्रवार को ग्राम पंचायत जामली के बनाली–परगाली क्षेत्र पहुंचे। सड़क मार्ग बंद होने के कारण वे करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर प्रभावित स्थल तक पहुंचे। उन्होंने मौके पर भूस्खलन का निरीक्षण किया और नुकसान का विस्तृत आकलन किया। डॉ. सिंह ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि भूस्खलन के कारण खेतों में भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है और मकानों को भी खतरा पैदा हो रहा है। इस पर एसडीएम ने आश्वस्त किया कि प्रशासन प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा और उन्हें अकेला नहीं छोड़ेगा। उन्होंने राजस्व विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में स्थिति पर लगातार निगरानी रखने को भी कहा। एसडीएम ने आपदा प्रबंधन के तहत लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है और जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि बारिश का दौर जारी रहने के कारण भविष्य में और भी भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में आपदा प्रबंधन के सभी प्रावधानों को सक्रिय कर दिया गया है। राहत और बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग को भी आपात स्थिति में तुरंत सेवाएं देने के लिए कहा गया है।