हिमाचल: वाकनाघाट में दवाइयां व कलपुर्जे बनेंगे, प्लॉट आवंटन पूरा

हिमाचल: वाकनाघाट में बनेंगी दवाइयां और कलपुर्जे, प्लॉट आवंटन पूरा
हिंदी टीवी न्यूज़, सोलन। Published by: Megha Jain Updated Fri, 19 Sep 2025
नए औद्योगिक क्षेत्र वाकनाघाट में उद्योग विभाग ने प्लॉट आवंटन का कार्य पूरा कर लिया है। यहां पर दवाओं के साथ ही कलपुर्जी के निर्माण के यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के नए औद्योगिक क्षेत्र वाकनाघाट में उद्योग विभाग ने प्लॉट आवंटन का कार्य पूरा कर लिया है। यहां पर दवाओं के साथ ही कलपुर्जी के निर्माण के यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं। खास बात ये है कि उद्योग लगने के बाद युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसी के साथ हिमाचल की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। विभाग की ओर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए रास्ता भी ठीक करवा दिया है ताकि सामान को लाने और ले जाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।















