दिल्ली: स्कूलों को फिर बम की धमकी, केजरीवाल बोले- राजधानी सुरक्षित नहीं

Delhi: दिल्ली में स्कूलों को फिर बम की धमकी, केजरीवाल बोले- चार इंजन की सरकार के बाद भी राजधानी सुरक्षित नहीं
हिंदी टीवी न्यूज़, नई दिल्ली Published by: Megha Jain Updated Sat, 20 Sep 2025
Bomb Threat Delhi Schools Today: बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंची हैं। एहतियात के तौर पर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और परिसर की गहन तलाशी ली गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक बार फिर से कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं।
स्कूलों में बम की धमकी को लेकर भाजपा पर भड़के केजरीवाल
स्कूलों को मिली बम की धमकी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम धमकी मिल रही हैं। हर तरफ अफ़रा-तफरी हो जाती है, स्कूलों की छुट्टी होती है, बच्चों और अभिभावकों में डर फैलता है। लेकिन एक साल से न कोई पकड़ा गया, न कोई कार्रवाई हुई। चार इंजन वाली भाजपा सरकार राजधानी की सुरक्षा तक नहीं संभाल पा रही। माता-पिता रोज डर में जी रहे हैं। आखिर ये सब कब खत्म होगा?’
स्कूलों को मिली बम की धमकी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम धमकी मिल रही हैं। हर तरफ अफ़रा-तफरी हो जाती है, स्कूलों की छुट्टी होती है, बच्चों और अभिभावकों में डर फैलता है। लेकिन एक साल से न कोई पकड़ा गया, न कोई कार्रवाई हुई। चार इंजन वाली भाजपा सरकार राजधानी की सुरक्षा तक नहीं संभाल पा रही। माता-पिता रोज डर में जी रहे हैं। आखिर ये सब कब खत्म होगा?’















