Himachal: टेट अनिवार्यता पर विधि विभाग की राय के बाद होगा निर्णय

Himachal News : टेट अनिवार्यता पर विधि विभाग की राय लेगी हिमाचल सरकार, इसके बाद ही होगा फैसला
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Sun, 21 Sep 2025
TET compulsory For Teachers : सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में विधि विभाग से इस बाबत राय लेने के बाद फैसला लिया जाएगा कि हिमाचल सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जाए या नहीं।
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंथन करना शुरू कर दिया है। विधि विभाग से इस बाबत राय लेने के बाद फैसला लिया जाएगा कि सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जाए या नहीं।
प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठन सरकार से इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक संगठनों का तर्क है कि भविष्य के लिए फैसला होना चाहिए। पुरानी डेट से आदेश लागू नहीं होने चाहिए। इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर मंथन शुरू कर दिया है। आगामी सप्ताह स्कूलों से टेट पास नहीं करने वाले शिक्षकों का आंकड़ा एकत्र होने के बाद सरकार अपना मत तय करेगी।