हाईकोर्ट: सास ने बहू से मासिक भरण-पोषण की याचिका दाखिल की

High Court : हाईकोर्ट में सास ने दाखिल की याचिका, बहू से मांगा मासिक भरण पोषण
हिंदी टीवी न्यूज़, प्रयागराज Published by: Megha Jain Updated Fri, 26 Sep 2025
इलाहाबाद हाईकोर्ट में बरेली निवासी सास ने बहू के खिलाफ याचिका दाखिल कर मासिक भरण पोषण की मांग की है। सास का कहना है कि बेटे की मौत के बाद बहू ने अनुकंपा नियुक्ति पाई है।
लाहाबाद हाईकोर्ट में बरेली निवासी सास ने बहू के खिलाफ याचिका दाखिल कर मासिक भरण पोषण की मांग की है। सास का कहना है कि बेटे की मौत के बाद बहू ने अनुकंपा नियुक्ति पाई है। अब बहू ने उसे छोड़ दिया है और भरण पोषण के लिए एक भी रुपये नहीं दे रही है। इस पर न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने सास नजारा खातून की याचिका पर बहू को नोटिस जारी जवाब मांगा है।