हिमाचल: ऊना एसडीएम की जमानत याचिका पर 3 अक्तूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई

Una SDM Case: एसडीएम ऊना की अंतरिम अग्रिम जमानत पर हिमाचल हाईकोर्ट में तीन अक्तूबर को सुनवाई
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Sat, 27 Sep 2025
Una SDM Case Update : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव की अंतरिम जमानत याचिका पर तीन अक्तूबर को सुनवाई होगी। अदालत ने एक सप्ताह की छुट्टियां होने की वजह से मामले को तीन अक्तूबर को सुनवाई के लिए रखा है।
दुष्कर्म के मामले में आरोपी एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव की अंतरिम जमानत याचिका पर अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में तीन अक्तूबर को सुनवाई होगी। शुक्रवार को इस मामले को सूचीबद्ध किया गया था। न्यायाधीश विपिन चंद्र नेगी की अदालत ने एक सप्ताह की छुट्टियां होने की वजह से मामले को तीन अक्तूबर को सुनवाई के लिए रखा है। इससे पहले अदालत ने वीरवार को राज्य सरकार को मामले में विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। अदालत ने फिलहाल याचिकाकर्ता को कोई अंतरिम राहत प्रदान नहीं की है।















