हिमाचल: जंगल में महिला की हत्या, शव रस्सी से बंधा मिला

Himachal: जंगल में मिला महिला का शव, रस्सी से बंधे थे हाथ; गले में लिपटा हुआ था दुपट्टा, हत्या का केस दर्ज
हिंदी टीवी न्यूज, श्री नयना देवी जी (बिलासपुर)। Published by: Megha Jain Updated Thu, 18 Dec 2025
पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि जब वह गुफा पार्किंग से दडोह की ओर जाने वाले रास्ते के समीप जंगल की तरफ गया, तो उसने झाड़ियों में एक महिला को औंधे मुंह गिरे हुए देखा।
श्री नयना देवी जी क्षेत्र के समीप दडोह के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिला है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी प्रवासी व्यक्ति ने दी। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि जब वह गुफा पार्किंग से दडोह की ओर जाने वाले रास्ते के समीप जंगल की तरफ गया, तो उसने झाड़ियों में एक महिला को औंधे मुंह गिरे हुए देखा। दोनों हाथ पीठ के पीछे रस्सी से बंधे हुए थे। गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था।
चेहरे और नाक से खून बह रहा था
चेहरे और नाक से खून बह रहा था। इन हालातों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने महिला की गला घोंटकर हत्या की और साक्ष्य छिपाने के इरादे से शव को जंगल में फेंक दिया। एसपी संदीप धवल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। शव का पोस्टमार्टम एम्स अस्पताल बिलासपुर में करवाया गया। फिलहाल पुलिस मृतका की पहचान करने की कोशिश कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में लापता महिलाओं का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।















