शिमला: लक्कड़ बाजार–रिज मैदान के बीच फ्यूनिकुलर ट्रॉली को मंजूरी

Shimla: अब चंद मिनटों में लक्कड़ बाजार से पहुंच सकेंगे रिज मैदान, पहली फ्यूनिकुलर ट्रॉली लगाने को सरकार की मंज
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Thu, 18 Dec 2025
प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के लिए पहली फ्यूनिकुलर ट्रॉली बनाने की योजना को आखिरकार सरकार ने मंजूरी दे दी है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के लिए पहली फ्यूनिकुलर ट्रॉली बनाने की योजना को आखिरकार सरकार ने मंजूरी दे दी है। दो साल से लटकी इस योजना का काम अब जनवरी से शुरू हो जाएगा। छह महीने के भीतर अगले साल जून महीने तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। करीब 3.60 करोड़ रुपये की लागत से 58 मीटर लंबी इस फ्यूनिकुलर ट्रॉली का निर्माण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनने वाली इस योजना का काम रोपवे कार्पोरेशन करने जा रहा है।
इस फ्यूनिकुलर ट्रॉली के बनने से शहरवासियों समेत सैलानियों को भी आवाजाही की सुविधा मिलेगी। लोग चंद मिनट में लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज मैदान पहुंच सकेंगे। यह ट्रॉली शहर के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड को रिज मैदान से जोड़ेगी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अभी लक्कड़ बाजार में आधुनिक बस स्टैंड बनाया जा रहा है। इसका काम भी रोपवे कार्पोरेशन कर रहा है। अगले छह महीने के भीतर इसका काम भी पूरा कर लिया जाएगा। लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज आने के लिए लोगों को अभी करीब दो सौ मीटर चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। इस सफर को आसान बनाने के लिए यहां बस स्टैंड से रिवोली तक लिफ्ट तैयार की जा ही है।















