चमोली टनल हादसा: CM धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Chamoli Tunnel Accident: सीएम धामी ने ली घटना की जानकारी, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
हिंदी टीवी न्यूज एजेंसी,चमोली। Published by: Megha Jain Updated Wed, 31 Dec 2025
Chamoli Tunnel Accident: देर रात विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं थीं। इस दौरान कई मजदूर घायल हुए थे। अब इस मामले का सीएम ने भी संज्ञान लिया है।
टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनों के टकराने के मामले का सीएम धामी ने संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश दिए।
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, कुल 86 लोग घायल हुए। इनमें से 68 लोगों को चमोली के जिला अस्पताल में और 18 लोगों को पिपलकोटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार लोगों को मामूली फ्रैक्चर हुआ, जबकि बाकी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वे सभी खतरे से बाहर हैं। चमोली के जिलाधिकारी ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग भी नोटिस जारी कर रहा है, और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।














