Delhi AIIMS में सोमवार को खुली रहेगी OPD सेवा, राम मंदिर कार्यक्रम के लिए बंद रखने का अपना आदेश लिया वापस

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने आज अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्रतिष्ठा समारोह के लिए गैर-महत्वपूर्ण सेवाओं को सोमवार दोपहर 2.30 बजे तक बंद करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। ओपीडी सेवा 22 जनवरी को मरीजों की देखभाल के लिए खुली रहेगी। ओपीडी बंद रखने के आदेश का विपक्ष के कई संसद सदस्यों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विरोध किया था।
HIGHLIGHTS
- एम्स ने वापस लिया 20 जनवरी को जारी आदेश नई दिल्ली। दिल्ली एम्स प्रशासन ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखने का अपना आदेश वापस ले लिया है।
कई नेताओं ने किया था विरोध
एम्स की ओर से ओपीडी बंद रखने के आदेश का विपक्ष के कई संसद सदस्यों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विरोध किया था। इसके बाद एम्स ने अपना आदेश वापस लिया है।
सभी महत्वपूर्ण सेवाएं रहेंगी चालू
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर दोपहर 2:30 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद करने के अपने फैसले को पलटते हुए, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कहा कि सोमवार को सभी महत्वपूर्ण सेवाएं सोमवार को चालू रहेंगी। एम्स के नए नोटिस में कहा गया है कि मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी सेवाएं कल सोमवार को सामान्य तरीके से पूरे दिन खुली रहेंगी।
इससे पहले एम्स ने एक आधिकारिक ज्ञापन में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की थी। साथ ही इसमें कहा गया था कि महत्वपूर्ण और आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।
बता दें कि अयोध्या में कल 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को अपने सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है। इसी कड़ी में आरएमएल अस्पताल और एम्स ने भी 20 जनवरी को आधे दिन के अवकाश का फैसला लिया था। हालांकि अब एम्स ने अपना निर्णय वापस लिया है।