AAP Lok Sabha Election Campaign: केजरीवाल आज पंजाब में करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत, सीएम मान भी रहेंगे मौजूद
Lok Sabha Election Campaign Update दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वह मोहाली से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान सहित आप के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इससे पहले वह दिल्ली और हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर चुके हैं।चंडीगढ़। आप पार्टी की तरफ से सोमवार को पंजाब में चुनावी कैंपेन लॉन्च (Punjab Lok Sabha Election Campaign) किया जा रहा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) पंजाब का चुनावी कैंपेन लॉन्च करेंगे। मोहाली क्लब से चुनावी कैंपेन को लॉन्च किया जाएगा।बता दें दिल्ली, हरियाणा (Haryana News) के बाद पंजाब में भी चुनावी कैंपेन को लॉन्च किया जा रहा है। इस दौरान पंजाब चुनाव के लिए आप की तरफ से बड़ा नारा दिया जाएगा। इसके साथ ही 2 सालों में आप सरकार द्वारा किए गए कामों का ब्योरा भी तैयार किया गया है। इन्हीं के सहारे पार्टी लोगों से सीधा जुड़ने की कोशिश करेगी।