Accident: बरनाला-बठिंडा हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार

Accident: बरनाला-बठिंडा हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, मां-बेटे की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे
हिंदी टीवी न्यूज, बरनाला (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Fri, 18 Oct 2024
पंजाब के बरनाला-बठिंडा नेशनल हाईवे पर एक कार अनयंत्रित होकर ओवब्रिज के डिवाइडर से जा टकराई। कार में चार लोग सवार थे। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं। हादसे के दौरान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
पंजाब में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। बरनाला के तपा में बरनाला-बठिंडा नेशनल हाईवे पर ओवर ब्रिज पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में कार सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को तपा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतकों की पहचान राजस्थान के गंगानगर निवासी कुलविंदर कुमार और गुरदेव कौर के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद की झपकी लगी थी, जिस वजह से हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गंगानगर का एक परिवार अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहा था। जब गाड़ी तपा के पास ओवर ब्रिज को क्रॉस कर रही थी तभी चालक को नींद की झपकी आ गई और गाड़ी पुल के डिवाइडर से टकरा गई।
गंगानगर के रहने वाले सलविंदर कुमार का इलाज सिविल अस्पताल तपा में चल रहा है। सलविंदर ने बताया कि अपने भाई कुलविंदर कुमार, भाभी गीता रानी और मां गुरदेव कौर के साथ ब्रिजा कार में गंगानगर से चंडीगढ़ किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। कार को उसका भाई कुलविंदर चला रहा था। जब वे बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग के तपा के ओवरब्रिज पर पहुंचे तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
इस हादसे में कार चालक कुलविंदर कुमार और उसकी मां गुरदेव कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गीता रानी और सलविंदर कुमार घायल हुए हैं। सहारा क्लब के प्रवीण कुमार ने बताया कि घायलों को मिनी सहारा वेलफेयर क्लब और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल तपा में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हवलदार मनजिंदर सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।