Air Quality Index: नालागढ़, कालाअंब से भी खराब हो गई शिमला और धर्मशाला की आबोहवा
Air Quality Index: नालागढ़, कालाअंब से भी खराब हो गई शिमला और धर्मशाला की आबोहवा
पहाड़ों की रानी राजधानी शिमला व धर्मशाला की आबोहवा औद्योगिक क्षेत्रों नालागढ़ और कालाअंब समेत कई प्रदूषित शहरों की अपेक्षा खराब हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही गर्मी और जंगल की आग की घटनाओं के चलते पहाड़ों की रानी राजधानी शिमला व धर्मशाला की आबोहवा औद्योगिक क्षेत्रों नालागढ़ और कालाअंब समेत कई प्रदूषित शहरों की अपेक्षा खराब हो गई है। ये दोनों शहर अभी तक गुड जोन में थे, लेकिन अब यह संतोषजनक जोन में चले गए हैं। दोनों पर्यटन स्थ्लों धर्मशाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 98 जबकि शिमला का 97 है। वहीं इसकी तुलना में प्रदूषित शहर औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ का 83, बरोटीवाला 98, डमटाल का 79 और कालाअंब का 75 है।
इसके अलावा सुंदरनगर का 46, परवाणू का एयर क्वालिटी इंडेक्स 46 और मनाली का 41 है, जिसे सबसे बेहतर माना जाता है। इसके साथ ही बद्दी, ऊना और पांवटा साहिब की आबोहवा जहरीली हो गई है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स माॅडरेट जोन में है। बद्दी में 17 मई को एयर क्वालिटी इंडेक्स पूअर जोन में चला गया था। यहां पर अभी भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 के आसपास है। 17 मई को बद्दी का एयर क्वालिटी इंडेक्स पूअर जोन के तहत 213 चला गया था।