Amritsar: अंगूठी और पैसे के लिए बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा

अमृतसर में वारदात: सोने की अंगूठी के लिए काटी बुजुर्ग की उंगली, जेब में रखे पैसे न देने पर दी दर्दनाक माैत
हिंदी टीवी न्यूज़, अमृतसर (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Mon, 22 Sep 2025
गांव भंडियार में बुजुर्ग जागीर सिंह अपने घर में सो रहा था। घर में घुसे लुटेरों ने सोने की अंगूठी के लिए उसकी उंगली काट दी। फिर जेब में रखे पैसे निकालने के लिए उसकी नृशंस हत्या कर दी।
अमृतसर ग्रामीण के अंतर्गत भंडियार गांव में नृशंस वारदात सामने आई है। घर में बुजुर्ग जागीर सिंह गहरी नींद में सो रहे थे, तभी लुटेरे घर में घुस आए। जब जागीर सिंह ने लुटेरों का विरोध किया तो उन्होंने सोने की अंगूठी निकालने के लिए बुजुर्ग की उंगली काट दी। उंगली काटने के बावजूद जब जागीर सिंह ने जेब से पैसे नहीं निकालने दिए तो लुटेरे ने उन पर धारदार हथियार से वार कर दिया।
थाना घरिंडा के एसएचओ इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह और एमएचसी गुरकिरण सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जगीर सिंह की हत्या करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।