Bareilly News: बरेली में समलैंगिक संबंध के चलते युवक की हत्या
Bareilly News: बरेली में समलैंगिक संबंध के चलते युवक की हत्या, दोस्त निकला कातिल, छह माह बाद खुला राज
हिंदी टीवी न्यूज़, बरेली Published by: Megha Jain Updated Mon, 06 Jan 2025
Bareilly Murder Case: बरेली में छह महीने पहले एक युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला था। इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। युवक की हत्या उसके दोस्त ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बरेली में समलैंगिक संबंधों में तीसरे साथी की दखल से बौखलाए दोस्त ने ही किला क्षेत्र निवासी युवक की हत्या कर दी। छह महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। रविवार को इस घटना का खुलासा किया गया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
किला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक जून 2024 को युवक की हत्या कर शव नवदिया रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया था। मृतक की मां ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना में पता चला कि दोस्त ने ही युवक की हत्या की थी। शनिवार रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से रस्सी बरामद की, जिससे युवक का गला कसा गया था।