Bengaluru: उबर ड्राइवर ने गलत कैब में घुसने पर महिला और उसके बेटे पर हमला किया, गिरफ्तार

By: Hindi Tv News
By: Megha Jain
Published: Fri, 11 Aug 2023
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक उबर कार ड्राइवर ने गलत कैब में घुसने पर महिला और उसके बेटे पर हमला कर दिया। बेंगलुरु पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार (10 अगस्त) को एक उबर कैब ड्राइवर को गलती से कैब में बैठने के बाद महिला यात्री और उसके बेटे के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
बेंगलुरु ऑनलाइन डेस्क। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक उबर ड्राइवर ने गलत कैब में घुसने पर महिला और उसके बेटे पर हमला कर दिया। बेंगलुरु पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार (10 अगस्त) को एक उबर कैब ड्राइवर को गलती से कैब में बैठने के बाद महिला यात्री और उसके बेटे के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
यह घटना बुधवार को दक्षिण बेंगलुरु के भोगनहल्ली इलाके में हुई। आरोपी की पहचान मल्लेश्वरम निवासी बसवराजू के रूप में हुई है। घटना तब सामने आई जब पीड़िता के पति अजय अग्रवाल ने घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया। अग्रवाल के मुताबिक, उनकी पत्नी ने अपने बेटे को मनिपाल अस्पताल ले जाने के लिए कैब बुक की थी। कैब को बसवराज चला रहा था, कैब लगभग 11.05 बजे पहुंची।
ट्विटर पर सुनाई आपबीती
पुलिस को फोन करने पर काबू में आया
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि आसपास के लोग जब बीच-बचाव करने आए इसके बाद भी ड्राइवर ने उत्पात करना जारी रखा। उन्होंने लिखा, “जब पुलिस को फोन किया गया तो ड्राइवर अपनी कार में बैठ गया और भागने की कोशिश की, लेकिन उसे हमारी सोसाइटी के मेन गेट पर रोक लिया गया।”
विश्वास है कि पुलिस न्याय करेगी
पत्नी और बेटे के साथ मारपीट होने के बाद अजय अग्रवाल ने बेलंदूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, “हमने विधिवत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और विश्वास है कि न्याय होगा। कई गवाहों के अलावा, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस को सौंप दी गई है।
उबर इंडिया ने अजय अग्रवाल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अजय, हमारी कंपनी में इस तरह के व्यवहार को गंभीरता से लिया जाता है। कृपया अपना पंजीकृत विवरण सीधे मैसेज के जरिए हमारे साथ शेयर करें। हम आगे की जांच करेंगे।” इस बीच, आरोपी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि महिला यात्री ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उतरते समय कार का दरवाजा जोर से मारा था।