BSF जवान वापसी: पीके शॉ के साथ टॉर्चर? पत्नी ने बताई हालत

BSF Jawan Return: क्या पाकिस्तान ने पीके शॉ को किया टॉर्चर? पत्नी ने बताया किस हाल में हुई पति की वतन वापसी
हिंदी टीवी न्यूज़, अमृतसर (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Wed, 14 May 2025
भारत की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच पड़ोसी मुल्क बैकफुट पर आ गया है। 20 दिन से पाकिस्तान की हिरासत में बीएसएफ जवान पीके शॉ को पड़ोसी मुल्क ने रिहा कर दिया है। पति के सही सलामत वापस लौटने पर पत्नी रजनी शॉ ने उनसे वीडियो कॉल पर बात भी की है।
पाकिस्तान ने भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया है। कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार (पीके) बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए। डीजीपीएमओ लेवल पर बातचीत के बाद उन्हें 20 दिनों के बाद छोड़ा गया है। उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने दिया जाएगा।
वहीं, आम तौर पर माना जाता है कि पड़ोसी मुल्क भारतीय जवान के साथ कुछ गलत कर सकता है। क्योंकि कारगिल युद्ध के दौरान भी पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए भारतीय सैनिकों को पकड़ कर उन्हें यातनाएं दी थी। ऐसे में हर भारतीय के जहन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या पीके शॉ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा। लेकिन वो पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी पत्नी रजनी शॉ ने पति से वीडियो कॉल पर बात भी की है। इसके बाद रजनी शॉ ने पति के बारे में खुलकर जानकारी दी है।